आज बिहार के पटना शहर में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ दुकानदार को परेशान करने एवम शोषण करने के विरोध में न्यू मार्केट के अध्यक्ष सह सचिव शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ पटना के शकील जी द्वारा अपने सहयोगियों के साथ न्यू मार्केट से लेकर जीपीओ एवम पुराना कपड़ा मंडी होते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में उनके साथ शहाबुद्दीन , रौशन , रजनीश भईया एवम सैकड़ों वेंडर उपस्थित रहे।
Experience the full power of an AI content generator that delivers premium results in seconds. 100% uniqueness,7-day free trial of Pro Plan, No credit card required:). Click Here:👉 https://bit.ly/3Py2Iv6