चनपटिया प्रखंड के लालगढ़ के बुनियादी विद्यालय मे शिक्षक राजेश कुमार ने इंसानियत के रिश्ते और गुरु शिष्य परम्परा को तार-तार कर छात्र अजित कुमार की चमड़ी उतार दी
जानकारी के अनुसार घायल छात्र अजित कुमार अपने सहपाठियों के साथ खेल रहा था। परिजनों ने बताया कि बच्चे खेल रहे थे, तभी एक छात्र शौचालय में छुप गया और अजित को मस्ती सूझी तो उसने शौचालय को बाहर से बंद कर दिया। इसी बात पर शिक्षक राजेश कुमार ने छात्र अजित को पीटते हुये अपने दरिंदगी के स्वभाव का परिचय दिया और सभी हदें पार करते हुये पांचवीं क्लास के मासूम की इतनी पिटाई कर दी जिससे छात्र जीएमसीएच में भर्ती हो गया